IPL 2020 KKR vs RCB: Best Predicted Playing XI | Fantasy XI | Best players | वनइंडिया हिंदी

2020-10-12 189

Bangalore will face Kolkata in match No. 28 of IPL at Sharjah Cricket Stadium, Sharjah on October 12, 2020. Both the sides will enter this game with high morale having tasted victory on Saturday's double-header. While RCB led by Virat Kohli defeated CSK, KKR under the captaincy of Dinesh Karthik won against KXIP by 2 runs.KKR batted first against KXIP where they posted a total of 164/6 in 20 overs In reply, KXIP fell short by two runs as they ended with 162/5.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आरसीबी) की टीम का आमना-सामना शानदार फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। आरसीबी की टीम ने अबतक खेले 6 मैचों में 4 में जीत दर्ज की है, जबकि केकेआर ने भी 6 मैचों में इतने ही मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में यह दोनों टीमें सोमवार को एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी तो दोनों का लक्ष्य अपनी जीत की लय को बरकरार रखना होगा।

#IPL2020 #KKRvsRCB #PlayingXI